बालों के लिए कौन सा तेल है परफेक्ट

बालों के लिए क्या सही है क्या नहीं हमे ही तय करना पड़ता है। लेकिन अगर थोड़ी भी गलती हुई तो आपके बालों के लिए परेशानी बड़ सकती है। बालों को खुबसूरत रखने के लिए लोग न जाने कौन कौन सा नुस्खा अजमाते है। लेकिन फिर भी उनके बाल रूखे और बेजान नजर आते है। ऐसे मे आपको बालों में कौन सा तेल लगाना जरूरी है इस बात का पता होना बहुत जरूरी है। तो आइये जानते है। कौन सा हेयर ऑयल है परफेक्ट:- * नारियल तेल बालों के लिए औरो तेल से बेहतर है इसके इस्तेमाल से झडते हुए बालों से तुरंत निजात दिलाता है। * नारीयल तेल मे मौजूद लाॅरिक एसिड सिर को त्वचा के इन्फेक्शन,फंगस, बैक्टीरिया से बचाता है कई लोगो के सिर मे रूसी का शिकायत होता है। तो नारियल तेल का उपयोग कर सकते है। * अगर आप बालों को बढ़ान चाहते है तो आप बादाम के तेल का उपयोग करे, इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को बढ़ाने में मदद करता है और बढ़ते बालों के पोषण के लिए ये तेल सबसे बेहतर है। * बालों में चमक के लिए आप सरसों के तेल का उपयोग करे , सरसों का तेल विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है, जिससे बालों को बाउंस मिलता है और इससे बालों कि चमक बरक...