अगर चाहते है चेहरे पर बेदाग निखार इन बातों का रखे खाश ख्याल


हर कोई खिला-खिला व निखरा हूआ चेहरा चाहता हैं दिन भर की थकान,प्रदूषण से छूटकारा पाने के लिए घरेलू नूस्खे बहुत लाभदायक होते है चमकती-दमकती रंगत पाने के लिए खीरे, आलू, टमाटर, मूल्तानी मिट्टी,ऐलो वेरा जैल का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है चेहरे के कालेपन से अगर आप निजात पाना चाहते है तो इन बातों को अवश्य ध्यान मे रखे-
:- कभी न ले गरम पानी को उपयोग मे-- बहुत से लोग ऐसे होते है जो गरम पानी से नहाने का शौक रखते है फेस को गरम पानी से कम ही धोये स्कीन से गरम पानी natural oil हटा देती है जिससे चेहरा रूखा नजर आता है चेहरे को ठन्डे पानी  या हल्के गरम पानी से wash करे 
:- चेहरे पर साबून न लगाए-- स्कीन पर रिकंल्स उम्र के साथ-साथ बढने लगते है  इससे बचने के लिए चेहरे पर साबून बिलकुल भी न लगाये साबून की जगह आप फिटकरी का उपयोग कर सकते है......उपयोग कैसे करना है अगले blog मे बताएँगे 
:-फेस मास्क लगाना हैै फायदेमंद-- घरेलू फेस मास्क को लगाने से स्कीन साफ-सुुथरी नजर आ सकती है जहाँ  तक हो सके पार्लर मेे पैसे खर्च करनेे सेे बचे सुन्दर स्किन पाने के लिए-खीरा,टमाटर,ऐलो वेरा आदि से बना फेेेस मास्क चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए फिर धो दे 
अगर आपका स्कीन आॅयली है तो  आप चावल का फेस मास्क लगा सकते है फर्क नज़र आएगा 

aryan45aryan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार का इज़हार बिना आई लव यू बोले भी किया जा सकता है , जाने कैसे

कॉफ़ी के 4 फायदे, और रोज़ उपयोग करने पर ध्यान रखने वाली महत्त्वपूर्ण बातें सिफ़ारिश करना

पाव रोटी खाने के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ें