डैंड्रफ की समस्या से पानी है राहत, तो अपनाए यह उपाय

सर्दियों के मौसम में अक्सर बाल ड्राई होने लगते है। और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाता है। जिस वजह से बाल अपनी चमक खोने लगाते है। ऐसे मे आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जिन्हें अपनाकर आप अपने डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

अपने बालों को धोने से पहले गर्म तेल की मालिश करे। इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या नही होगी। बालों को ज्यादा धोने से बाल अपना नेचुरल माॅइस्चर खो देते है, जिससे बालों की सतह सूखी हो जाती है और बालों में डैंड्रफ हो जाता है।
:-अगर आपके बाल आॅयली है तो आप अपने बालों को हफ्ते मे 5-6 बार धो सकते है। और 2-3 बार हाॅट ऑयल का मसाज  कर सकते है।
:-अगर आपके बाल ड्राई है तो हफ्ते में 2-3 बार धोना चाहिए और 4-5 बार हाॅट ऑयल का मसाज करना चाहिए।
 :-अगर आपके बाल normal है तो 3-4 बार धो सकते है।

ब्लो ड्रायर, स्टेटनर आदी से बाल ड्राई होने लगते है इसलिए जितना हो सके इनका कम उपयोग करे। रूखे बालों को डीप नरिश्मन्ट और माॅइस्चर की बेहद जरूरत होती है। इसलिए रेगुलर कंडीशनर के साथ बालो को हफ्ते मे एक बार डीप कंडीशनर जरूर करे।
सर्दियों मे ऐसे प्रोडक्ट कि इस्तेमाल करना चाहिए जो बालों को ज्यादा ड्राई या बेजान न करे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार का इज़हार बिना आई लव यू बोले भी किया जा सकता है , जाने कैसे

कॉफ़ी के 4 फायदे, और रोज़ उपयोग करने पर ध्यान रखने वाली महत्त्वपूर्ण बातें सिफ़ारिश करना

पाव रोटी खाने के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ें