व्हीटग्रास जूस के जबरदस्त फायदे।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विपिन यादव आपका अपने चैनल पे स्वागत करता हूँ दोस्तों आज मई आपको बताने वाला हूँ व्हीटग्रास जूस यानी की गेहू के दाने बोने के बाद जो घास जैसे पत्ते उगते है उन्हें व्हीटग्रास कहा जाता है। नवरात्री के दिनों में लोग व्हीटग्रास को मिट्टी के बर्तन में घर पर ही उगाते है। इन पत्तो को खाने से या जूस पिने से कैंसर और डायबिटीज के समस्या से छुटकारा मिलता है। १ बार बार खाने की लत ;- व्हीटग्रास जूस में भरपूर मात्रा में बीटा ग्लुकेन मौजूद होता है। जो शरीर से विषैले पदार्थ को यूरिन के रस्ते से बाहर निकाल देता है। जिससे लम्बे समय तक आपका पेट भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से बच जाते है। २ खून की कमी ;- अगर आपके शरीर में खून की कमी है। तो रोजाना व्हीटग्रास के जूस का सेवन करे रोजाना इसका सेवन करने से हीमोग्लोबिन का लेवल बराबर बना रहता है। और साथ ही रक्त का बहाव भी स...