हार्ट अटैक के लक्षण

आज कल की खराब होती जीवनशैली के कारण यह देखा गया है कि युवाओं मे भी हार्ट अटैक की समस्या बढ़ गई है बात करे हार्ट अटैक की तो पहले यह बिमारी  40 साल की उम्र के बाद होती थी लेकिन पिछले कुछ समय में देखा गया है कि 25से30 साल के उम्र के लोगों में भी यह बिमारी देखा गया है हार्ट अटैक के लक्षण व्यक्ति को पहले ही महसूस होने लगते है लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग उसे समझ नही पाते है नजरअंदाज कर देते है जिसकी वजह अटैक आ जाता है ।
आज हम आपको बताएँगे हार्ट अटैक के लक्षण(Heart Attack Symptoms). जिनको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, जो इस प्रकार है-
* सास लेने मे परेशानी- हार्ट का काम ब्लड को पंप कर पूरे शरीर में नसो के पहुंचाना होता है।

वही इन नसों में जब कोई रूकावट आती है तो फेफड़े तक ऑक्सीजन नहीं पहुँचता है, जो हार्ट अटैक आने से पहले के लक्षणों मे एक है।.सीने मे दर्द- हृदय ज्यादा खून पम्प करता है जिसकी वजह से हार्ट बीट अनियमित रूप से बड़ जाता है और सीनेे में दर्द होने लगता है.ऐसा होना हार्ट अटैैैक


आने का आसार बढ़ा देता है.ऐसी स्थिति होने पर डाॅक्टर से तुरंत मिले।


* अधिक पसीने का आना-  आपको साँस लेने में परेेशानी, सीने में दर्द केे साथ-साथ सामाान्य से अधिक पसीना आने लगने से दिल का दौरा पड़ने का आसार काफी ज्यादा बढ़ जाता है ऐसे मे डाॅक्टर सेे तुुुरंत मिले।

* सूजन-  होठों का नीला होना या अचानक से शरीर के किसी भी अंग में सूजन आ जाना, जिसमें सबसे प्रमुख है घुटने और पैरों के पन्जे जहाँ सूजन जल्दी दिखाती है।

*थकान या पीलापन- नसों के ब्लाक होंने की वजह से उन तक ऑक्सीजन ठीक से नही पहुँच पाता है जिसके वजह से व्यक्ति अपने आप ही जल्दी थक जाता है और उसके शरीर पर पीलापन नजर आने लगता है ऐसा होने पर डाॅक्टर से जरूर सलाह ले।

* चिन्ता- आजकल देखा गया है कि टेंशन को लोग तनाव से जोडकर देखते है. लेकिन ऐसा नही है. रात को ठीक से न सो पाना या घबराहट होना भी हार्ट अटैक के लक्षण है।


          कैसा लगा comment करके जरूर बताएं 
                                   धन्यवाद         aryan45aryan.blogspot.com 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार का इज़हार बिना आई लव यू बोले भी किया जा सकता है , जाने कैसे

कॉफ़ी के 4 फायदे, और रोज़ उपयोग करने पर ध्यान रखने वाली महत्त्वपूर्ण बातें सिफ़ारिश करना

पाव रोटी खाने के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ें